
लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में थाना लार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बलुआ गौरी में एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नबी हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी बलुआ गौरी, थाना लार जनपद देवरिया के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके कब्जे से मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। आरोपी के विरुद्ध थाना लार में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे –प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेयी, ऊपनिरीक्षक राममूरत राम,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार गुप्ता,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है।