मुख्यमंत्री के निर्देश को भूमाफिया के साथ मिल लेखपाल दे रहा चुनौती
प्रशासन मामले को नही लिया गम्भीरता से तो लेखपाल व भूमाफिया एक नए फतेहपुर व मेहड़ा की रख दिये है नींव
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से पूरा सरकारी अमला चुनाव को लेकर कृतसंकल्प लिया है वही देवरिया के चर्चित लेखपालों में एक अकेला राजस्वकर्मी भूमाफियाओं के साथ मिल बिना सुरक्षा कर्मी के भूमाफिया के हित के लिए विवादित मकान खाली कराने एक दर्जन आपराधिक सागिर्दों के साथ पहुँचा स्टेशन रोड।
भूमाफिया समेत लेखपाल के हौसले इतने बुलंद है की रामनवमी के दिन पुलिस चौकी के सामने दिनदहाड़े करीब दो दर्जन से अधिक भूमाफियाओं ने न्यायालय में विचाराधीन एक दुकान में लूटपाट करते हुए दुकानदार को बाहर पटक दिया और दुकान पर कब्जा करने की पूरी तैयारी कर ली।पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला शहर के रेलवे चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 के सामने एक विवादित मकान में स्थित दुकान का है। जहां बुधवार की दोपहर दो दर्जन से अधिक की तादाद में आए भूमाफियाओं ने धावा बोल दिया और दुकान में घुस कर लूटपाट मचाते हुए दुकानदार आशीष चौरसिया को जबरन घसीट कर दुकान से बाहर कर दिया।इसके साथ ही दुकान में ताला लगाकर कब्जा करने की नाकाम कोशिश किया।महज 20 मीटर पर स्तिथ चौकी को सूचना दी गयी सूचना मिलते ही रेलवे चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया और विवादित मकान के संदिग्ध मालिक समेत दो को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में भय का माहौल है। वही रेलवे चौकी के सामने दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर लोगों में पुलिस की उदासीनता से किसी बड़े घटना के होने की बात कही जा रही है। इस घटना से एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को उक्त आधा दर्जन भूमाफिया और लेखपाल न्यायालय में लंबित भवन पर पहुंचकर एक संदिग्ध शिकायत पत्र के बलबूते मकान और दुकान को एक सप्ताह के अंदर खाली करने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि बीते एक महीने में करीब चार बार भूमाफियाओं का एक गिरोह और शहर लेखपाल साथ मिलकर एक फर्जी हस्ताक्षर वाले मनगढ़ंत और संदिग्ध शिकायत पत्र का हवाला देते हुए इस मकान में निवासित लोगों और दुकानदारों को मकान खाली नही करने की दशा में रुद्रपुर के फतेहपुर हत्याकांड और पुरवा जैसी घटना जैसा अंजाम की पुनरावृत्ति की बात बार कह रहे है।उत्तर प्रदेश के भूमाफियाओं को मिट्टी में मिलाने की आदेश को स्थानीय लेखपाल भूमाफिया धज्जियाँ उड़ाते आ रहे है।यदि प्रशासन ने इस मामले पर गम्भीरता से संज्ञान नही लिया तो भूमाफिया लेखपाल के साथ मिल कोई बड़ी बारदात कर या करा सकने की धमकी देते आ नजर आ रहे है।जो स्थानीय प्रशाशन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि