बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
रसड़ा-मऊ (राजधानी) मार्ग के पकवाइनार चट्टी के चौराहे पर सोमवार देर शाम ट्रेलर वाहन के चालक की झपकी आते ही तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो मिठाई की दुकान का आगे का हिस्सा तोड़ते हुए एक इलेक्ट्रानिक व पान की गुमटी के परखच्चे उड़ा दिया। इस भीषण हादसे में कोई जान-माल की क्षति तो नहीं हुई लेकिन चार से अधिक दुकानदारों का दुकान तहस-नहस हो गई। आस-पास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ट्रेलर चालक वाहन लेकर मऊ से बलिया की तरफ आ रहा था कि पकवइनार के पास अचानक उसकी नीद आने लगी जिससे तेज गति से ट्रेलर बेकाबू होकर पकवाइनार चट्टी पर स्थित कमलेश गुप्ता व रामानंद गुप्ता की मिठाई की दुकान का अगल हिस्से का ध्वस्त करते हुए बब्लू गुप्ता की इलेक्ट्रानिक की दुकान तथा पिंटु कुमार गुमटी में पान की दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए इस हादसे की तेज धमाके की आवज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रेलर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जूट गई है।
More Stories
डीडीयू: गुवा ने “भारतीय स्त्री: अतीत एवं वर्तमान के संदर्भ में” विषयक गोष्ठी आयोजित
गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कारागार में नवनिर्मित गौ-आश्रय का निरीक्षण
खेल माध्यम से प्रदेश सरकार की नौकरियों में गारंटी–गिरीशचंद्र यादव