Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedप्रांतीय रक्षक दल विभाग का 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

प्रांतीय रक्षक दल विभाग का 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।
प्रांतीय रक्षक दल विभाग का 77वां स्थापना दिवस गुरुवार को बबको ग्रामीण स्टेडियम, गौरामदनपुरा में बड़े उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह की भव्यता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पीआरडी की तीन पुरुष टोलियों और एक महिला टोली ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। परेड संचालन का दायित्व पीआरडी जवान राहुल सिंह ने बखूबी निभाया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा की ओर से मनोनीत भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड का मान-प्रणाम स्वीकार किया। प्रांतीय रक्षक दल विभाग का 77वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सम्मानित नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री कमालुद्दीन शेख, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेन्द्र यादव, कमलाकांत सिंह, संतोष श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारियों ने पीआरडी जवानों के मनोबल को बढ़ाया।

कार्यक्रम प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी धनेश सिंह यादव और आयोजन प्रभारी शरद कुमार यादव के नेतृत्व में पूरा आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सहयोगी टीम में चंदन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह और अमित चौहान की भूमिका सराहनीय रही।

अधिकारियों ने कहा कि पीआरडी विभाग ग्रामीण सुरक्षा, सामाजिक सहयोग, यातायात नियंत्रण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अमूल्य योगदान देता है। प्रांतीय रक्षक दल विभाग का 77वां स्थापना दिवस देशभक्ति गीतों, उत्साहपूर्ण माहौल और जवानों के जोश के साथ सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments