
पद यात्रा निकाल कर गगन भेदी नारों से गूंजा शहर गांव
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। संविधान के शिल्पकार, ज्ञान के प्रतीक, विश्वरत्न, भारतरत्न, बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर मंडलायुक्त सभागार, जिला अधिकारी सभागार, एसडीएम सदर सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया शहर गांव के विभिन्न स्थानों पर अंबेडकरवादियों ने विशाल पद यात्रा निकालकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।जिसमें बाबा साहेब अमर रहे, जबतक सूरज चाँद रहेगा बाबा साहेब का नाम रहेगा, संविधान निर्माता अमर रहे जैसे गगनभेदी, नारे लगे। पद यात्रा में मौजूद रामकेश ने बताया कि हम लोगों ने जातिवाद भेदभाव का दंस झेला है जिन्हें अंग्रेजों द्वारा जरायम जैसे एक्ट के तहत वर्षों गुलाम रखा गया वह वर्ग आजादी के वर्षों बाद भी अपने मूल अधिकारों से वंचित है हमारे लोग जो शासन सत्ता में बैठे है वो स्वंम को इस वर्ग का हितैषी कहते है लेकिन वो भी चुनाव के वक़्त ही सिर्फ हमारे बस्तियों में आते है इस वर्ग को बाबा साहेब द्वारा मिले वोट के अधिकार व शिक्षा के महत्त्व को समझना होगा तभी बदलाव संभव है। अब बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के विचारधारा पर चल पड़ा है और उनके द्वारा दिए गए मूलमन्त्र शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो की राह को अपना रहा है।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई