Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथावे मंदिर गहना चोरी कांड का खुलासा, गाजीपुर निवासी दीपक राय गिरफ्तार

थावे मंदिर गहना चोरी कांड का खुलासा, गाजीपुर निवासी दीपक राय गिरफ्तार

थावे (बिहार)/ गाजीपुर(उत्तर प्रदेश) (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
प्रसिद्ध थावे मंदिर से गहनों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बहुचर्चित कांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया क्षेत्र निवासी दीपक राय के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से मंदिर के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ किया था।

सूत्रों के अनुसार, थावे मंदिर में चोरी की घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। पूछताछ के दौरान दीपक राय ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी धार्मिक स्थलों की गतिविधियों पर नजर रखता था और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की रेकी कर चुका था। चोरी किए गए गहनों की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें – जेल परिसर में नाच प्रकरण मामले में माननीय न्यायालय नाराज, अगली सुनवाई की तारीख निर्धारित

थावे मंदिर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में आस्था का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में इस तरह की घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी और चिंता का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें – रांची नगर निगम के मजदूरों का बोनस भुगतान हेतु त्रि पक्षीय समझौता सम्पन्न

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments