
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के सभी थानों पर आज “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जनता की समस्याओं को सुना गया तथा कई मामलों का मौके पर ही समाधान भी कराया गया।पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनसुनवाई को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से समस्त थानों पर डेस्क सिस्टम के तहत समाधान दिवस मनाया गया। प्रत्येक थाने में हल्का प्रभारी एवं बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की डेस्क लगाई गई, जहां आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उनकी गुणवत्तापूर्ण सुनवाई कर त्वरित निस्तारण किया गया।इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान जनपद के समस्त थानों पर कुल 130 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 35 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि थाना समाधान दिवस न केवल जनता और पुलिस के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, बल्कि इससे प्रशासन की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व का भी परिचय मिलता है।
More Stories
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप