शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़ा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां भीम आर्मी एडवोकेट अनिल मिश्रा को धमकी दे रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हें हिंदू संगठनों का मजबूत समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। इसी बीच भारतीय हिंदू सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
“15 अक्टूबर को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पहुंचूंगा”
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि वे 15 अक्टूबर 2025 को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पहुंचेंगे और एडवोकेट अनिल मिश्रा के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा —
“एड. अनिल मिश्रा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हिंदू समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”
भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच टकराव की स्थिति
ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से डॉ. बी. आर. अंबेडकर विवाद को लेकर माहौल तनावपूर्ण है।
भीम आर्मी के समर्थक 15 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचने की बात कह चुके हैं, वहीं अब हिंदू संगठनों ने भी एकजुट होकर एड. अनिल मिश्रा का समर्थन करने का ऐलान किया है।
प्रशासन अलर्ट
ग्वालियर प्रशासन इस विवाद पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है।