July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया में दिनदहाड़े बदमाशों का आतंक, हथियार लहराते हुए मोटरसाइकिल चोरी की कोशिश, पुलिस पर उठे सवाल

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)देवरिया के न्यू कॉलोनी स्थित महफिल ए नबाब बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर रविवार दोपहर करीब 2 बजे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाश पहुंचे। उन्होंने पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि बदमाशों ने हथियार लहराते हुए चोरी की कोशिश की। स्थानीय लोगों और गार्ड की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विशाल मेगा मार्ट के पास हुए इस घटनाक्रम ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिलाएं और बच्चे बदमाशों के बगल से गुजरते नजर आए, जिससे उनकी सुरक्षा पर चिंता बढ़ गई है।

पिछले कुछ दिनों में रेस्टोरेंट के बाहर से कई मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं। कोतवाली पुलिस अभी तक असलहा लहराने वाले आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे देवरिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।