Monday, December 22, 2025
Homeमहाराष्ट्रसिडको के दलबदलुओं का आतंक पवन नगर इलाके में दोपहिया और रिक्शा...

सिडको के दलबदलुओं का आतंक पवन नगर इलाके में दोपहिया और रिक्शा में तोड़फोड़

नागरिकों में भय का माहौल

सिडको/नासिक(राष्ट्र की परम्परा)
पवन नगर में देर रात दो दोपहिया वाहनों पर सवार 7 बदमाशों ने 15 से 20 दोपहिया वाहनों व 4 से 5 रिक्शा व कुछ चार पहिया वाहनों में चाकू व लकड़ी के डंडे लेकर, तोड़फोड़ की और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने रोष व्यक्त किया।
सिडको क्षेत्र में अपराध कम होने के कोई संकेत नहीं मिलने से एक बार फिर गिरोह के गिरोह ने पवन नगर इलाके में आतंक मचा रखा है। रात करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे के करीब सात युवक सप्तश्रृंगी चौक, स्वामीनारायण चौक क्षेत्र में दो दोपहिया वाहनों पर सवार होकर आए, उनके हाथों में कोयता और लकड़ी के डंडे थे। उन्होंने सड़क पर दोपहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिये, कुछ दोपहिया वाहन सड़क पर गिर गये तो कुछ रिक्शा और चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिये, नागरिकों को गालियां देते और धमकाते हुए आगे बढ़ गए। इस घटना की सूचना कुछ नागरिकों ने तुरंत पुलिस को दी, लेकिन हमेशा की तरह पुलिस देर से आई,इससे नागरिकों ने रोष व्यक्त किया है और आला अधिकारियों से मांग की है कि अंबाद पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाय।
पुलिस चौकी के पीछे दहशत- जिस जगह यह घटना हुई वह पुलिस चौकी है,लेकिन यह थाना कई बार बंद रहता है। चूंकि यहां की पुलिस किसी भी तरह के अपराध पर कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है, इसलिए कहा जा रहा है कि इस तरह के अपराध पर लगाम कैसे लगेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments