Wednesday, December 3, 2025
HomeNewsbeatदशम आयुर्वेद दिवस:आयुष चिकित्सालय खामपार में मूर्ति कलश स्थापन कर पूजन हवन...

दशम आयुर्वेद दिवस:आयुष चिकित्सालय खामपार में मूर्ति कलश स्थापन कर पूजन हवन संपन्न

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
दशम आयुर्वेद दिवस-2025 के अवसर पर आयुष चिकित्सालय खामपार द्वारा आयुर्वेद विभाग के तरफ से विशेष दवा चिकित्सा परामर्श सहित आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि महराज के भव्य प्रतिमा एवं कलश स्थापना किया गया था जो अगले रोज बुधवार को हवन एवं पूजन पूजन सहित सम्पन्न हुआ इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद यादव, आयुर्वेद के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मलिक, एवं यूनानी के चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकार /कवि/ बृजेश मिश्र आदि द्वारा हवन पूजन में भाग लिया गया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/awareness-is-the-easiest-way-to-prevent-anemia-sapna-kashyap/
वहीं यह मूर्ति कलश स्थापन का आयोजन चिकित्सालय के मुख्य हाल में किया गया। प्रातः 10 बजे से हवन पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ जो काफी लंबे समय दोपहर के करीब तक चलता रहा। यह पूजन हवन एवं मूर्ति कलश स्थापन आदि समस्त कार्यक्रम सभी स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ है। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार यादव,आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मनीष चन्द मलिक, एवं यूनानी के डॉक्टर अनीस के नेतृत्व में विभाग के सभी कार्मिक सहित लगभग सैकड़ों लोग/नागरिक शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments