Wednesday, November 26, 2025
HomeNewsbeatअंबेडकर प्रेरणा द्वार को लेकर ग्राम सभा में तनाव, पुलिस ने संभाला...

अंबेडकर प्रेरणा द्वार को लेकर ग्राम सभा में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)ग्राम पंचायत सिवान कला में स्थापित “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रेरणा द्वार” को लेकर बुधवार को गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्राम सभा के कुछ लोग अचानक ग्राम प्रधान तारिक अजीज के दरवाजे पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और जमकर हंगामा शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान तारिक अजीज ने तत्काल थानाध्यक्ष सिकंदरपुर को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस की मौजूदगी से गांव में कुछ हद तक शांति बहाल हुई, हालांकि माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा।इसी दौरान आरोप है कि कुछ लोग ग्राम प्रधान के दरवाजे से होकर उस स्थान तक पहुंचे, जहां अंबेडकर प्रेरणा द्वार का निर्माण किया गया था, और प्रवेश द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रवेश द्वार को गिरा दिया गया, जिससे वह बुरी तरह खंडित हो गया। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश और बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी की स्थिति बन गई। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेरणा द्वार ग्राम पंचायत की पहचान और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, ऐसे में उसका क्षतिग्रस्त किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि निर्माण को लेकर पहले से मतभेद चल रहे थे, जो अब खुलकर सामने आ गए हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण की सूचना दी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।प्रशासन की ओर से बताया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments