Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअम्बेडकर मूर्ति स्थापित करने से दो पक्षों में तनाव, पुलिस बल तैनात

अम्बेडकर मूर्ति स्थापित करने से दो पक्षों में तनाव, पुलिस बल तैनात

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने की सूचना पर भारी संख्या में कई थाने की पुलिस एवं मेंहदावल एसडीएम, लेखपाल समेत पहुंच गए और समझने-बुझाने का प्रयास करते रहे। परंतु दोनो समुदाय अपनी मांगों को लेकर समाचार लिखे जाने तक अड़े रहे।
मिली जानकारी के अनुसार दुधारा थाना क्षेत्र के बरैनिया गांव में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने का मामला तूल पकड़ लिया। दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। सूचना पर मेंहदावल एसडीएम, लेखपाल और पुलिस दोनों पक्ष को समझाने- बुझाने में लगी रही। पक्षों के अड़े रहने पर प्रशासन ने मूर्ति को अपने साथ लेते गए। ज्ञात हो कि विवाद की जड़ जमीन को दोनों पक्ष अपना बता रहे है। जिसके कारण मामला तुल पकड़ा लिया।
प्रशासन ने मूर्ति को अपने ले जाने के साथ ही चार लोगों को दंगा-फसाद में चालान कर दिया। विवादित जमीन पर काफी दिनों से मुकदमा भी चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments