किसानों को गन्ना सुधार का अंतिम अवसर
उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
दस दिवसीय समिति स्तरीय मेले का आयोजन गन्ना समिति उतरौला के प्रांगण में दिनांक 16 सितंबर से 25 सितंबर तक सर्वे सट्टा सुधार मेला का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ उतरौला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया तथा जेस्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दुर्गा प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि सभी सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक प्रतिदिन कृषकों द्वारा प्रेषित शिकायतों का निस्तारण करेंगे जिसमें चीनी मिल स्टाफ भी विशेष रूप से प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर बजाज चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कृषक भाई अपने कैलेंडर की जांच कर लें और यदि कोई त्रुटि है तो मेले में आकर सुधार करा लें जिससे उन्हें गन्ना आपूर्ति करने मे किसी प्रकार के कठिनाई का सामना ना करना पड़े।सचिव उतरौला के पी मिश्रा ने बताया कि मेले में अट्ठारह स्टाल लगाए गए हैं जिसमें चीनी मिल एवं परिषद की संयुक्त टीम प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का निस्तारण करेंगे इस अवसर पर चीनी मिल से अजीत सिंह डीआर सिंह विजय कुमार पाण्डेय मेला प्रभारी चीनी मिल आई जी चौधरी रामायन पाण्डेय रविंद्रबाबू गन्ना विकास निरीक्षक मोहम्मद परवेज के द्वारा समस्त मेले का सफल आयोजन किया गया।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा