संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राम निवास इंटर कालेज, खलीलाबाद में 44 वी वाहिनी एनसीसी, गोरखपुर द्वारा दस दिवसीय सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आरंभ कमान अधिकारी कर्नल सतीश कवर द्वारा किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने कमान अधिकारी का विद्यालय परिसर में स्वागत किया । शिविर में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल सतीश कवर ने बताया की युवा देश के भविष्य है, और आप जैसे ही युवा आगे चल कर हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेंगे । इस लिए हम सभी को अभी अनुनशासन में रहना और एकजुट हो कर समाज व देश के हित अधिक अधिक अपना योगदान देना होगा ।
इस मौके पर 44 वी वाहिनी के सूबेदार मेजर पवन कुमार, कैंप एजुटेंट लेफ्टिनेंट सी पी त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट अनील गुप्ता, थर्ड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, पीआई स्टाफ सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे ।
More Stories
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु