
श्रद्धा एवं आस्था के साथ सम्पन्न हुआ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। चैत्र शुक्ल पक्ष तिथि नवमी के रविवार को जगह-जगह मठो और मंदिरों पर घण्ट घड़ियालों के साथ भगवान का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के बीच मनाया गया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के पटेल नगर वार्ड जहाज घाट में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर व आदिशक्ति माँ दुर्गा जी के मंदिर पर रविवार को पूजन हवन के साथ नवरात्रि पर्व का समापन हुआ, वही रामनवमी के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पण्डित चंदन पाण्डेय एवं पण्डित संजय मिश्रा द्वारा किया गया। इस दिव्य अवसर पर यजमान सीताराम जायसवाल, हरिनारायण पाण्डेय अरविंद जायसवाल, मनोज पाण्डेय, अंजनी पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, चंकी पाण्डेय, सहित सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।इसी क्रम में वार्ड संख्या 14 में अनंत पीठ आश्रम पर श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्व अंज्जनय दास महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच, विधिवत पूजन अर्चन करके भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं गौरा बरहज स्थित राम जानकी मंदिर पर सत्येंद्र दास महाराज द्वारा भगवान के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, नगर सहित क्षेत्र के बेलडाड में ठाकुर जी की मंदिर पर भगवान का जन्म उत्सव का कार्यक्रम हुआ। नगर के बाबा गया दास के कुटी पर भी भक्तों ने भगवान का पूजन किया। इस प्रकार से देखा जाय तो रविवार को बरहज तहसील क्षेत्र के पैना, तेलिया शुक्ल, करवा घाट, पौहारी महाराज की कुटी पर भी राम जन्मोत्सव मनाया गया। श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास महाराज ने कहा कि जब जब, इस धरा धाम पर पापियो का अत्याचार बढ़ता है तब तब , भगवान किसी न किसी रूप में धरा धाम पर अवतरित होकर संत महात्माओं अपने भक्तों की रक्षा करते हैं, उसी क्रम में आज के ही दिन त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी के दिन भगवान ने जन्म लेकर भारत की भूमि पर बढ़ रहे अत्याचार को समाप्त किया और संत महात्माओं ऋषि, महर्षियों के कुटियो में जाकर अत्याचारियों से रक्षा की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में अनमोल मिश्र, कृष्ण मुरारी मिश्र, हरिशंकर पांडे ,प्यारे मोहन सोनी, कृष्ण मुरारी तिवारी, संजय मिश्रा, मानस मिश्रा, अनुपम मिश्रा ,अवधेश पाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।
More Stories
पहले से कहीं अधिक बेहतर एवं सख्त की जाएगी पुलिसिंग:नवागत थाना प्रभारी भरथ शाह
सनातनियों ने पुतला दहन एवं प्रदर्शन यात्रा कर तहसील परिसर में घंटों दिए धरना
डीएम ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा