December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंदिर के पुजारी की हृदयाघात से मौत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी स्थित अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी की मौत हृदयाघात से हुई थी, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।बता दें कि मंगलवार को पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास (65) का शव, शिव मंदिर परिसर से 100 मीटर की दूरी पर मिला था। मृत पुजारी के हाथों पर हल्के कटने छिलने के निशान थे, जिसे लेकर हत्या की संभावना जताई जाने लगी थी। हालांकि देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुजारी सिंगारी दास की मौत हृदयाघात से हुई है।
कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी सिंगारी दास की तबियत खराब थी। सोमवार को करीब एक बजे अपने स्वास्थ को लेकर उनकी फोन पर किसी से वार्ता हुई थी, जिसमें उनके द्वारा सीने में दर्द की बात कही गयी थी। लेकिन किसी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अनुमान है कि वे प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी दोपहर में अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ही हार्ट अटैक आ गया होगा। इसलिए वह घर नही पहुंच पाए और झाड़ियों में गिर पड़े। मंगलवार को लोगों ने उनका शव झाड़ियों में पड़ा देखा था।