July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंदिर की घंटियां चोरी, मुदकमा दर्ज

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कस्बा के नहर मार्ग स्थित एक काली माता मंदिर की घंटियां अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।मंदिर की पूजा पाठ एवं देख रेख करने वाली महिला ने मामले की लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर,अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। बघौचघाट कस्बे के सखिनी नहर मार्ग के समीप काली माता मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए घंटियां लगी हुई है।जिसमें से कुछ घंटियों को किसी अज्ञात चोरों ने मंदिर सुन – सान देख कर चुरा ले गए।जिसकी लिखित शिकायत मंदिर के समीप रहने वाली और मंदिर की देखरेख करने वाली बघौचघाट निवासिनी शीला सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।