November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टेली लॉ: घर बैठे मुफ्त में लीजिए कानूनी सलाह, मिलेगा जरूरतमंदों को फायदा

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत मगहर व आसपास के ग्रामीण इन दिनों काफी खुश हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से प्रायोजित टेली-लॉ सर्विस का फायदा मिलने जा रहा है। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग और फोन के माध्यम से पीड़ितों को मुफ्त में कानूनी सलाह दी जाती है। इससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है।
एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गौरव निषाद ने बताया कि टेली लॉ सर्विस के तहत अब दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाला, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी कॉमन सर्विस सेंटर से सलाह ले सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग अथवा मोबाइल फोन के जरिए विधिक सलाह ले सकता है।
सीएससी संचालक ने बताया कि भारत सरकार के कानून मंत्रालय और न्याय विभाग की ओर से टेली लॉ सर्विस शुरू की गई है। इसके तहत के सीएससी पर कानूनी सहायता नि:शुल्क प्रदान की जाती है। परेशानियों के निवारण के लिए टेली लॉ सर्विस के माध्यम से कानूनी सलाह के लिए संबंधित व्यक्ति को सीएससी पर आकर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होता है।