जिले के शोषण और पिछड़ों को न्याय दिलाने का काम करेंगे – तेज प्रताप सिंह
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। मानवाधिकार आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह व प्रदेश प्रभारी राकेश पाण्डेय के सहमति पर कुशीनगर के जिला प्रभारी पशुपति शुक्ला के अनुमोदन पर तेज प्रताप सिंह को कुशीनगर के जिला मुख्य संरक्षक वनाया गया है उनके मनोयन पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी व कुशीनगर जिला प्रभारी के अनुमोदन पर रामकोला थाना के रामबरबुजुर्ग निवासी तेज प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह को कुशीनगर मानवाधिकार आयोग के मुख्य संरक्षक बनाया गया है। मानवाधिकार आयोग के मुख्य संरक्षक तेज प्रताप सिंह ने कहा कि कुशीनगर जिले में गरीब, निर्धन एवं पिछड़ी जातियों की आवाज को जिला प्रशासन द्वारा दबाया जाता रहा है। गरीब वर्ग के लोग जब न्याय के लिए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जाता है तो उसे पुलिस डांटकर भगा देती है। मानवाधिकार आयोग गरीबों की आवाज बनकर जिले के नवनियुक्त मुख्य संरक्षक तेज़ प्रताप सिंह प्रदेश से लेकर दिल्ली तक गरीबों के न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उस सभी शोषण व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा। मानवाधिकार आयोग मध्य विद्यालय में कानून कि विषय की पढाई लागू करने की मांग करेगी। यदि सरकार नहीं मानती है तो उच्च न्यायालय जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। नवनियुक्त जिला संरक्षक तेज प्रताप सिंह के मनोनयन पर प्रणय शुक्ला जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव राहुल सिंह मोहसिन खान नगर पालिका परिषद सदस्य बिनय राव मनोज सिंह श्रीनेत राजू सिंह अमित मदेशिया राजेश जायसवाल आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
More Stories
नशेड़ी बेटे ने शिक्षिका मां की हत्या कर हुआ फरार
राम दरबार की रथयात्रा निकाल कर नगर में किया गया भ्रमण
भठवां की टीम का शील्ड पर कब्जा