
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l लगातार पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी एवं शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्र के निर्देशन में तहसील मिहींपुरवा मे लगातार गरीबों को कम्बल वितरण किया जा रहा है । तहसील पहुंचे फरियादियों को तहसीलदार डॉ सुनील कुमार द्वारा मधवापुर स्थित लक्ष्मी देवी इन्टर कालेज में गरीबों को कम्बल वितरण किया । इस दौरान कालेज प्रबंधक विजय सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला मौजूद रहे । कल तहसीलदार द्वारा गुढ़, जालिम नगर ,पेरूवा ,सेमरहना, गिरगिटी में गरीबों, निराश्रित विकलांगों को कंबल वितरण किया गया था । ग्राम प्रधान सेमराहना उर्रा, नोबना, मधवापुर, गंगापुर के पात्र परिवारों को शीतलहर से बचने हेतु कमबलों का वितरण तहसीलदार मिहींपुरवा डॉ सुनील कुमार ,ग्राम प्रधानों, क्षेत्रीय लेखपालों श्री शिवकुमार, श्री धर्मेंद्र वर्मा,श्री लाल बहादुर शुक्ला, श्री बृजलाल चौरसिया की मौजूदगी में ग्राम उर्रा, गंगापुर के पंचायत घर पर,नोबना के प्राथमिक विद्यालय और मधवापुर के लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज में कंबलो का वितरण किया गया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!