आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा)l ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस पर की गई शिकायत के बाद, नायब तहसीलदार सस्ते गल्ले की दुकान की जांच करने महुआरा गांव पहुँचे, इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन पर अधिक धन लेने की शिकायत की गई है। विकासखंड मार्टिनगंज क्षेत्र के महुआरा खुर्द निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने महुवारा खुर्द में चल रहे राशन की सस्ते गल्ले की दुकान की, शिकायत विकास खण्ड अधिकारी मार्टिनगंज से की गई थी। शिकायत की जांच सप्लाई स्पेक्टर संतराम के द्वारा की गई। जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर शिकायती पत्र सौंपा। शुक्रवार को नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार ने टीम गठित कर मौके की जांच की, टीम में राजस्व निरीक्षक राजित राम यादव, लेखपाल गोरख यादव, प्रवीण यादव शामिल रहे। इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री रामस्वारथ राजभर भी मौजूद रहे। शिकायतकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन राजभर ने बताया कि, कोटेदार द्वारा ग्रामीणों से अधिक पैसा लिया जाता है। इसके साथ ही राशन भी कम दिया जाता है। जितनी भी शिकायतें की गई थी, जांच अधिकारी के सामने सही पायी गयी हैं। नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी है।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार