
तहसीलदार अलका सिंह सलेमपुर के जाँच मे सही पाया गया, मौके पर नही मिला जेनरेटर
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शिकायत की जाँच करने सलेमपुर की तहसीलदार अपने सहयोगी नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह के साथ जलकल पहुंच कर जाँच करने लगी l कोई कर्मचारी नही मिला 11:00 बजे तक ताला लटका मिला। ईओ एक घंटे बाद पहुँचे और तहसीलदार के प्रश्नों का संतोष जनक उत्तर नही दे सकेlजलकल मे लगा 62 केवीए का जेनरेटर महीनों से गायब है और इसे दूसरी जगह लगाकर व्यवसाई उपयोग किया जा रहा है l इसकी लिखित शिकायत सुधाकर गुप्ता द्वारा की गई है l
तहसीलदार महोदय को गुमराह करने की बहुत कोशिश ईओ और अध्यक्ष द्वारा की गईl
पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता और जेपी मद्धेशिया ने कहा कि जबसे चुनाव हुआ है तबसे नगर पंचायत अध्यक्ष लूट खसोट मे व्यस्त है और जेनरेटर के अभाव मे जलकल बेकार पड़ा हुआ है और सरकार की योजना हर घर नल जल का मजाक उड़ाया जा रहा है l
यह भी पता चला है कि जल्दी जल्दी एक पुराना जेनरेटर एमआरएफ पर लगवाया जा रहा है lउक्त अवसर पर जाँच के समय दर्जनों लोग उपस्थित थेl
