December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तहसीलदार व जनप्रतिनिधियों ने अभियान चलाकर वितरण किया कंबल

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।

तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे जनप्रतिनिधि व अधिकारी अभियान चलाकर कंबल वितरण कर रहे हैं। मधपुर मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने बीस पात्र जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया। राजाजोत गांव में जरूरतमंदों को तहसीलदार रामाश्रय व लेखपाल दिनेश पटेल ने 28 कंबल वितरित किया। गैंड़ास बुजुर्ग मे ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी व प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा ने कंबल वितरित किया। रमवापुर खुर्द मे स्व. उमेश चन्द्र पांडेय की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल वितरण के साथ लोगों को भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलापंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पांडेय ने कहा कि ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में गरीब और असहाय लोगों के लिए यह बहुत कठिन समय होता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान आनंद स्वरूप पांडेय, अविनाश पांडेय, सतीश पांडेय, अशोक पांडेय, आदर्श पांडेय, गुनगुन रमवापुरी और रोहित रमवापुरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।