July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तहसीलदार पर लगा यौन उत्पीडन का आरोप

शादी का वादा कर किया यौन शोषण

रुद्रपुर/देवरीय(राष्ट्र की परम्परा) युवती ने तहसीलदार रुद्रपुर अभयराज के ऊपर यौन उत्पीडन का लगाया आरोप युवती गुंजन भारती उम्र 28 वर्ष पुत्री स्व० विश्वनाथ भारती निवासी ग्राम हौली बलिया थाना एकौना द्वारा आज थाने पर एक तहरीर देकर आरोप लगाया है की अभयराज द्वारा विगत समय से शादी का वादा करके यौन शोषण किया गया ।स्थानीय लोगो मे यह आम चर्चा है कि उक्त युवती का आये दिन तहसील परिसर रूद्रपुर व तहसीलदार रूद्रपुर के आवास पर आना जाना लगा रहता था।

पीड़ित गुंजन भारती अपने छोटे भाई राहुल उम्र 22 वर्ष और माता सुखा देवी उम्र 60 वर्ष के साथ अपने घर पर रहती है । इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक देवरिया में कहा की मामला संज्ञान में है और मामले को जांच कर उच्चित कार्यवाही की जायेगी ।