December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल) का तहसील स्तरीय बैठक जिला बलोपासन प्रमुख दीपक चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)

बीते शुक्रवार को तहसील स्तरीय बैठक विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल ) जिला बलोपासन प्रमुख दीपक चौधरी के अध्यक्षता में उतरौला बाजार के पुराने बड़े अस्पताल में संपन्न हुआ। जिसमे चारो ब्लाक एवं नगर के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी छब्बीस नवम्बर से बीस नवम्बर तक विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलने वाले हितचिंतक अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से उतरौला प्रखण्ड कार्याध्यक्ष के. के. मिश्रा को बनाया गया,गेंडास प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख दिलीप वर्मा को बनाया गया,गेंडास प्रखंड सहसंयोजक विक्रम वर्मा को बनाया गया। इस अवसर पर जिला बलोपासन प्रमुख दीपक चौधरी,जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेश कश्यप,जिला मठ मंदिर प्रमुख अमित, नगर अध्यक्ष सूरज यादव,नगर मंत्री शनी गुप्ता,नगर संयोजक चंद्रप्रकाश, सहसंयोजक प्रखर गुप्ता,सत्येन्द्र, अनुज कश्यप, राजेश,हीरा पटवा,अमन गुप्ता उतरौला प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद ,प्रखंड मंत्री राजमन,रेहरा प्रखंड अध्यक्ष परम सुख, गेंडास प्रखंड से ध्रुव,संतोष,रोशन लाल,भुलई प्रसाद,अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।