Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला पंचायत सभागार में तहसील स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन

जिला पंचायत सभागार में तहसील स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन

विभाग द्वारा निष्क्रिय आशाओ को समानित करने पर आशा खेमे में आक्रोश

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) 10 नवम्बर को जिला पंचायत सभागार बलरामपुर में तहसील स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी जी द्वारा किया गया।सम्मेलन में आशाओं को आशा योजना व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अनेक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया गया। आशा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आरती तिवारी ने कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक आम जनमानस को उनकी चौखट पर पहुंचकर दिलवा कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आशाओं द्वारा कोरोना काल में किया गया कार्य अतुलनीय, अत्यंत प्रशंसनीय व सराहनीय है। डॉ अतुल कुमार सिंघल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशाओं ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर लोगों की जिंदगी बचाई है। प्रत्येक ब्लॉक की तीन आशाओं को सर्वोत्तम कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया। सम्मेलन में आशाओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा द्वारा किया गया।आशा सम्मेलन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी , डॉ मीनाक्षी चौधरी , डॉ जावेद अख़्तर , जय प्रकाश पाण्डेय , मिथलेश वर्मा , जितेन्द्र चौधरी , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments