Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरयू नदी में नहाने गया किशोर नदी में डूबा

सरयू नदी में नहाने गया किशोर नदी में डूबा

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)27 मई…
थाना घाट बरहज शुक्रवार को सरयू नदी नहाने गए किशोर पानी मे दुब गया । जीतवलिया निवासी राहुल गोंड़ 15 पुत्र मंटू गोंड अपने बहन के साथ विदाई में बहन के साथ राजनगर आया था जो शाम को दोस्तों के साथ नहाने थाना घाट नदी के किनारे चला गया जहां पर नहाते समय राहुल, आर्यन, विनय, रवि,चारो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जिनमे तीन लोगों को स्थानीय लोगो व द्वारा बचा लिया गया जबकि राहुल नदी में डूब गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से किशोर की तलाश शुरू की जो अभी तक जारी है।
26 मई को बरहज थाना क्षेत्र के राजनगर निवासी श्रीनारायण उर्फ गुडू मिस्त्री का लड़का सोनू गौड़ की बारात जितवलिया निवासी मंटू गौड़ के घर गया जहाँ मंटू गौड़ की पुत्री प्रियंका से सकुशल शादी सम्पन्न हुआ और 27 कि सुबह बारात व दुल्हन के साथ उसका छोटा भाई राहुल राजनगर बरहज आया।सब कुछ ठीक चल रहा था और पूजा पाठ करने कुछ महिलाएं सरयू नदी थाना घाट आयी जीनके साथ कि रिश्तेदारी में आये आर्यन , विनय , रवि और राहुल नहाने के लिए नदी के किनारे व्हले गए नहाते समय गहरे पानी मे चारो डूबने लगे स्थानीय लोगों की मदद से तीन लड़के आर्यन, विनय व रवि को बचा लिया गया जबकि राहुल गौड़ नदी में डूब गया पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहुल की तलाश की जा रही हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र के द्वारा बताया गया कि राजनगर अपने बहन के घर राहुल गोंड़ आया हुआ था जहां महिलाएं पूजा करने के लिए गई हुई थी राहुल और कुछ लड़के नदी में कूद कूद कर नहाने लगे जिसमें 3 बच्चे सकुशल निकाल लिए गए हैं जबकि राहुल तलाश जारी है।

संवादाता देवरिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments