
रुद्रपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
माँ से गुस्सा हो शनिवार की सुबह किशोरी ने बैरिया पुल से कुर्ना नाले में छलांग लगा दी।
सूचना प्राप्त होते ही परिजन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश में जुट गये।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टोला, भटौली निवासी नीतू निषाद (16 ) पुत्री स्व. अच्छे लाल निषाद जो मानस इंटर कॉलेज फतेहपुर में 11 वीं की छात्रा थी। शनिवार की सुबह नीतू की माता सुनीता देवी ने बेटी को सुबह उठ कर बर्तन धोने व खाना बनाने को कहा, इस बात को लेकर मां बेटी में बहस हो गई। इससे नाराज पुत्री नीतू तड़के सुबह करीब पांच बजे उठी और बैरिया पुल पर पहुंच कर कुर्ना नाले में छलांग लगा दी।
इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में मच गई ,चीख पुकार करते हुए परिवार के लोग और रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। बैरिया पुल पर पहुचकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से किशोरी की खोजबीन शुरु कर दी गई।
More Stories
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन होगा हाथी पर, होगा शुभ – आचार्य अजय शुक्ल
सुलह का दबाव झेल रहे पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
सलेमपुर से प्यासी मार्ग से दुर्दशा झेल रहे लाखों लोग – निगम जी