July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी हुई मूर्छित

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बा निवासी सानियां 18 वर्ष पुत्री जलालुद्दीन को बीती रात बादल की गरज और बिजली की चमक के साथ तेज बारिस हो रही थी देर रात होने के कारण सानिया का पूरा परिवार सो रहा था किंतु बादल की गरज से सानिया और उसका परिवार जग गया, इसी बीच छत पर बँधी बकरियाँ चिल्लाने लगी जिनकी आवाज़ सुनकर सानिया भागकर छत के उपर जाकर बकरियों को खोलने लगी, इसी बीच कड़कड़ाती हुई बिजली उसकी तरफ लपकी जिसकी चपेट मे आने से वह मौके पर ही बेहोस होगयी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसे तुरंत उठा कर सी एच सी बिलरियागंज ले गए जहाँ चिकित्सकों ने इलाज करके सानिया की जान बचाई ।