
रतनपुरा/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन 100 मीटर दूर एक 18 वर्षीया किशोरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सोमवार को दिन में लगभग 12:00 अप साबरमती एक्सप्रेस 19166 छपरा से सूरत को जा रही थी ,जैसे ही ट्रेन रतनपुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर पश्चिम की तरफ पहुँची कि एक 18 वर्षीया किशोरी ट्रेन की चपेट में आ गई, और चपेट में आने के बाद वह कुछ दूर जाकर गिरी ,और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई ,और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। मौके पर स्थानीय पुलिस ,रेलवे पुलिस दोनों ही सूचना पर पहुंचे। हलधरपुर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका कुमारी आंचल 18 वर्ष हलधरपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद कला, ग्राम पंचायत में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। इसका मूल निवास कोपागंज थाना अंतर्गत कुर्थी जाफरपुर है। युवती के पिता का नाम सत्य प्रकाश सिंह है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों के अनुसार घटनास्थल पर एक बैग भी मिला साथ ही अंग्रेजी में लिखा एक पत्र भी मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल इस संबंध में पुलिस किसी भी पत्र के मिलने से इंकार कर रही है । सूचना पर युवती के ननिहाल के परिजन मौके पर पहुंच गए ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस