Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएम की तस्वीर पर आपत्तिजनक इमोजी लगाने वाला किशोर हिरासत में

सीएम की तस्वीर पर आपत्तिजनक इमोजी लगाने वाला किशोर हिरासत में

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर आपत्तिजनक इमोजी लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बजरंग दल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सलेमपुर का है। यहां टिंकू कुरैशी का पुत्र ने एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर पर आपत्तिजनक इमोजी लगाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया था। इसे देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए ट्विटर पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने बुधवार को आरोपी किशोर को उसके घर से हिरासत में लिया। हिन्दू संगठन के नेता विनोद ठठेरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आरोपी के पिता, जो नवलपुर चौराहे के पास मीट की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि बेटे से नादानी में गलती हुई है और उसे ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आरोपी किशोर के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments