
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कुआनो नदी से शनिवार की सुबह एक किशोरी का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान डुहिया खुर्द गांव निवासी अच्छे लाल की 15 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है।
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नदी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धनघटा थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। घटना से परिवार गहरे सदमे में है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।