Thursday, December 25, 2025
HomeNewsbeatफूफा संग आधार संसोधन कराने आयी किशोरी राह भटकी

फूफा संग आधार संसोधन कराने आयी किशोरी राह भटकी

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )
सोमवार को एक किशोरी बरहज डाकघर में अपने फूफा सत्यनारायण सिंह के साथ आधार संसोधन कराने के लिए नगर के डाक घर पर आई हुई थी, जहाँ से वह राह भटक कर अपने घर चली गयी, फूफा ने थाने पर तहरीर देकर किशोरी की तलाश के लिए गुहार लगाई।
थाना क्षेत्र के ग्राम नौका टोला निवासी रूबी सिंह 7 पुत्री दुर्गा सिंह अपने फूफा के साथ आधार संशोधन कराने हेतु नगर के डाक घर पर दोपहर को आयी हुई थी, फूफा ने डाक घर पर बैठाकर ऑफिस मे एक कर्मचारी से मिलने के लिए चले गए तभी किशोरी वहाँ राह भटक कर अपने घर चली गयी काफ़ी खोजबिन के बाद ज़ब किशोरी का पता नहीं चला तो स्वजन ने तहरीर के माध्यम से इसकी सूचना थाने पर दी, तभी थाने को सुचना प्राप्त हुई मिली की किशोरी अपने घर पहुंच गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments