Thursday, November 27, 2025
HomeUncategorizedबोलेरो की चपेट में आने से किशोरी घायल, ग्रामीण आक्रोशित

बोलेरो की चपेट में आने से किशोरी घायल, ग्रामीण आक्रोशित

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा पटखौली चौराहे स्थित अपने दरवाजे पर खड़ी 11 वर्षीय किशोरी बोलेरो के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से जाम को हटवाया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा पटखौली गांव के रहने वाले शहादत की 11 वर्षीय बेटी नसरीन ईद त्योहा पर अपने स्वजनों से मिलकर दरवाजे पर खड़ी थी।उसी दौरान कंचनपुर की ओर से पथरदेवा बाजार की ओर जा रहा तेज रफ्तार बोलेरो ने नसरीन को ठोकर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया भिजवाया। जहां गंभीरावस्था में उसका इलाज चल रहा है।इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया।सड़क जाम से करीब घंटों आवागमन बाधित रहा।इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम किए लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments