रिसिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के इंदिरा नगर मोहल्ले में शुक्रवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में साइकिल सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को बैक करते समय हुए इस हादसे से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवीपुरा निवासी अरमान (13) शुक्रवार को साइकिल से रेलवे स्टेशन चौराहे की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे मार्ग स्थित मौरंग-गिट्टी की दुकान के सामने पहुंचा, तभी चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे की ओर बैक करना शुरू कर दिया। इसी दौरान ट्रॉली की ठोकर लगने से अरमान साइकिल से गिर पड़ा और ट्रॉली का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करुणाकर पांडे और चौकी प्रभारी बिहारी लाल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें – पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक धान लादने के लिए वाहन को बैक कर रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर भारी वाहनों की लापरवाही और रिहायशी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें – काली मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम में डीएम, चेयरमैन व महामंडलेश्वर ने की पूजा-अर्चना
