Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरयू नदी में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

सरयू नदी में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के बिड़हर घाट पर रविवार को स्नान करने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेफरा गांव निवासी नित्यानंद ओझा अपने 12 वर्षीय पोते शौर्य ओझा के साथ सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के दौरान शौर्य का पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने लगभग घण्टों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments