Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatतकनीकी प्रशिक्षण से पंचायत सहायकों की कार्यक्षमता होगी मजबूत

तकनीकी प्रशिक्षण से पंचायत सहायकों की कार्यक्षमता होगी मजबूत

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से पंचायत सहायकों की तकनीकी दक्षता को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद गोरखपुर के विकास खंड भटहट और जंगल कौड़िया के सभी पंचायत सहायकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

यह प्रशिक्षण खनिमपुर नगवा जैतपुर खजनी रोड स्थित निजी महात्मा गांधी आईटीआई कॉलेज में विकास खंडवार निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।

उपनिदेशक (पंचायत) गोरखपुर मंडल हिमांशु शेखर ठाकुर ने प्रशिक्षण को पंचायत सहायकों की कार्यक्षमता बढ़ाने का अहम माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान और डिजिटल दक्षता से ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता बेहतर होगी और शासन की योजनाएं आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंच सकेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से पूर्व पंचायत सहायकों को बीसी (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) के माध्यम से सूचना दी जाती है, ताकि सभी सहभागी समय से प्रशिक्षण में उपस्थित हो सकें।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए देवरिया के विकास चंद्र तिवारी, जिले का बढ़ाया मान

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दो दिनों में सामान्य प्रशासनिक जानकारी दी जा रही है, जबकि शेष दो दिनों में विभागीय पोर्टल और कंप्यूटर आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण पर फोकस किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से मातृभूमि योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के तहत कर योजना तैयार करने और उसे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया जा रहा है।

सत्रवार प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने टीएम पोर्टल पर डाटा फीडिंग, रिपोर्टिंग और प्रमाणपत्र जनरेट करने की प्रक्रिया भी पंचायत सहायकों को सिखाई। प्रशिक्षण कार्य में नवनीत श्रीवास्तव, राहुल पाठक, आशीष और वरिष्ठ फैकल्टी कल्पना शुक्ला सक्रिय रूप से मार्गदर्शन कर रहे हैं।
अधिकारियों का मानना है कि इस प्रशिक्षण से पंचायत सहायकों की तकनीकी समझ सुदृढ़ होगी, जिससे ग्राम पंचायतों के कार्यों में तेजी, पारदर्शिता और गुणवत्ता आएगी।

ये भी पढ़ें – कम राशन देने पर भड़के कार्ड धारक दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर पुलिस कार्यवाही में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments