Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedमनोरंजनविजय सेतुपति और पुरी जगन्नाध की नई फिल्म का टीज़र आज रिलीज़,...

विजय सेतुपति और पुरी जगन्नाध की नई फिल्म का टीज़र आज रिलीज़, पैन इंडिया स्तर पर बनेगा ब्लॉकबस्टर !

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति और सुपरहिट डायरेक्टर पुरी जगन्नाध पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इस मेगा प्रोजेक्ट का टाइटल और टीज़र आज (28 सितंबर) रिलीज़ किया जाएगा। खास बात यह है कि आज पुरी जगन्नाध का जन्मदिन भी है, ऐसे में फैन्स के लिए यह डबल सरप्राइज साबित होने वाला है।

फिल्म का निर्माण और टीम

यह फिल्म पुरी कनेक्ट्स और जेबी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म का प्रोडक्शन जेबी नारायण राव कोंड्रोल्ला कर रहे हैं, जबकि इसकी प्रस्तुति का जिम्मा चर्म्मे कौर के पास है। सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

दमदार स्टारकास्ट

विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

साउथ की लकी चार्म साम्यूक्ता फिल्म की लीड हिरोइन होंगी।

तब्बू जैसी दिग्गज अभिनेत्री और विजय कुमार जैसे वरिष्ठ कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे।

इससे साफ है कि मेकर्स इस फिल्म को केवल मसाला एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक बड़े पैमाने की पैन इंडिया फिल्म के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – डिजिटल क्रांति का असर: इंटरनेट से सशक्त हुए गांव, पंचायतें बनीं ई-गवर्नेंस की मिसाल

पांच भाषाओं में रिलीज़ की तैयारी

फिल्म निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह मूवी तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ – इन पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी। यानी दर्शकों को यह फिल्म पूरे भारत में बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगी।

शूटिंग और उम्मीदें

फिल्म की शूटिंग फिलहाल जोर-शोर से चल रही है और टीम कुछ अहम सीन फिल्मा रही है। माना जा रहा है कि पुरी जगन्नाध की दमदार कहानी और विजय सेतुपति की बेहतरीन एक्टिंग का मेल इस प्रोजेक्ट को एक बड़े ब्लॉकबस्टर का रूप दे सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments