Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखेल सप्ताह में प्रतिभागिता के लिए टीमें आमंत्रित

खेल सप्ताह में प्रतिभागिता के लिए टीमें आमंत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय उप्र लखनऊ एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 21 से 29 अगस्त तक खेल सप्ताह मनाये जाना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया है कि जिला खेल कार्यालय, मा. काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फुटबाल जूनियर बालक वर्ग (जूनियर बालक वर्ग 17 वर्ष) खेल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 21 से 23 अगस्त 2023 तक तिथि निर्धारित की गयी है। एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका वर्ग हेतु (जूनियर बालक वर्ग 17 वर्ष, जन्म वर्ष 2006) दिनांक 24 से 26 अगस्त 2023 एवं हैण्डबाल जूनियर बालक वर्ग (जूनियर बालक वर्ग 17 वर्ष, जन्म वर्ष 2006) खेल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 अगस्त 2023 की तिथि निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय की इच्छुक टीमे, समस्त खिलाड़ियों को नगर निगम, आधार कार्ड, प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उक्त तिथि के अनुसार प्रातः 10 बजे मा० काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम सत कबीर नगर में उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments