
फाजिलनगर/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश को निपुण बनाने के लिए प्रत्येक माह निर्धारित शैक्षणिक लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करना आवश्यक है। यह बातें एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) रवि राय ने कही। वह मंगलवार को फाजिलनगर ब्लाक के जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया में शिक्षकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व शिक्षिका कुसुम द्विवेदी के सरस्वती वंदना से हुआ।
बैठक में निपुण लक्ष्य की चर्चा करते हुए सत्र 2026-27 तक प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए, आवश्यक बताते हुए एआरपी ने कहा कि सभी शिक्षक, प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक टीम भावना के साथ कार्य करें। संकुल शिक्षक दीपक सिंह ने शिक्षण कौशल को बेहतर करने के लिए संदर्शिका के प्रयोग का सुझाव दिया। शिक्षक वेद प्रकाश त्रिपाठी, रेणु गुप्ता, कुसुम द्विवेदी, राधामोहन यादव ने गणित तथा भाषा ज्ञान के टीएलएम प्रस्तुत किये। इस दौरान सफाउद्दीन अंसारी, सुनील त्रिपाठी, मनोज सिंह, वेद व्यास पाण्डेय, योगेंद्र शर्मा, स्नेहा पाण्डेय, इंदु सिंह, सन्तोष प्रसाद, परवीन जहां आदि शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण