March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का दल हुआ रवाना

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देवरिया जनपद से 124 खिलाड़ियों का दल समस्त ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों / व्यायाम शिक्षिकाओं के साथ रविवार को रवाना हुआ।
क्रीडा दल के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ ने कहा कि हम जिस प्रकार ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से जनपद स्तरीय एवं मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी हुए हैं उसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को भी जीतना है। साथ ही उन्होंने बच्चों को जीत की शुभकामनाएं दिया तथा अनुशासित ढंग से रहने की बात कही। 124 खिलाड़ीयों के खेल दल में विभिन्न ब्लाकों की बालक बालिका सम्मिलित हैं।
राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी के रूप में महेंद्र प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया तथा सह नोडल सूरज कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी भलुअनी एवं जया राय खण्ड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर खेल दल के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुई।
कार्यक्रम स्थल पर विजयपसल नारायण त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर, संजय सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक, नरेंद्र मोहन सिंह सहित सैकड़ों अध्यापक / अध्यापिका उपस्थित रहे।