July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव से मुलाकात कर दी बधाई

हम पत्रकारों का सम्मान करते हैं और उनकी हर समस्याओं का निदान करेंगे-डिप्टी सीएम

रायपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश इकाई के नेतृत्व में गुरुवार को डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव से मुलाकात कर बधाई दी।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु के नेतृत्व में प्रदेश की टीम सहित रायपुर जिला अध्यक्ष हेमंत डोंगरे एवं टीम के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनने पर साल व श्रीफल देकर बधाई दी। डिप्टी सीएम सिंह देव से चर्चा के दौरान पत्रकारों की समस्याएं सुनी गयी और इन विषयो पर चर्चा किया तथा इन समस्याओं के निस्तारण करने भी बात की। वहीं सिंह देव ने कहां की हम पत्रकारों का सम्मान करते हैं और उनकी हर समस्याओं का निदान करेंगे। गुरुवार को सिंह देव से मुलाकात के दौरान, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश व जिला इकाई टीम शामिल रही। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दिनेश तिवारी, विनय घाटगे, राकेश विश्वकर्मा, संजीव सिन्हा, जरीन सिद्धकी, शिव कुमार, यज्ञ सिंह ठाकुर, सागर फ़रीकर, सुभाष श्रीवास्त, अशोक ठाकुर, पंकज सिंह, कमल कुर्रे, जितेंद्र तांडी, मिथलेश साहु, सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे।