
मृतक ने नहीं की थी शादी, अपनी देखभाल के लिए भतीजे को ले रखा था गोद
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मकरंदपुर गांव में स्थित भैरव दास कुट्टी मन्दिर के पुजारी की अज्ञात लोगों ने किया निर्मम हत्या ,पुजारी की हत्या के खुलासे के लिए एसपी की ओर से टीम गठित की गई है। हालांकि बिना परिवार के मन्दिर में रह रहे पुजारी की हत्या जमीन के लालच में भी होने की आशंका जताई जा रही है।
राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी काशीराम आर्य उर्म लगभग 70 वर्ष खैरिघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर में स्थित भैरव दास कुट्टी मन्दिर में साफ़ सफाई पुजा का काम करते थे और पुजारी लगभग पांच वर्ष से मन्दिर में रहकर पूजा पाठ करते थे, मन्दिर में ही निवास करते थे जो की गांव निवासी एक व्यक्ति अपने खेत को गये हुये थे जो कि वापसी खेत से लौटे और पानी पीने के लिए भैरव दास कुट्टी चले गये। यहां पर बाबा को बिस्तर पर मृत पड़ा देखा जहां इस पर उन्होंने गांव के ग्राम प्रधान और अन्य को सूचना दी जिस पर गांव के काफी संख्या में लोग मन्दिर पहुंचे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गये अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मन्दिर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की चचेरी बहू रीना आर्या पत्नी बबलू की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया की खुलासे के लिये टीम गठित कर दिया है जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।