कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
ओल्ड पेंशन से वंचित शिक्षक आगामी 6 सितंबर तक अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में आंदोलनरत हैं। शिक्षक व कर्मचारीयो द्वारा यूपीएस व एनपीएस के खिलाफ कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा हैं। इस क्रम में शिक्षकों ने दुदही बीआरसी परिसर में अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के नेतृत्व में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय ने कहा कि यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) व एनपीएस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों को सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए। जूशिसं के ब्लाक अध्यक्ष बांके बिहारी लाल ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनपीएस को अच्छा बताया जा रहा था, मगर अब यूपीएस को अच्छा बताया जाने लगा है, जबकि यूपीएस में पुरानी पेंशन जैसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। इस योजना में शिक्षक व कर्मचारियों
का बुढ़ापा बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने कहा कि आगामी 26 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विनय सिंह, विद्या सिंह भानुप्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, अनिल सिंह, राजेश प्रसाद, विनोद कुमार, विनोद कुमार यादव, अभिषेक प्रभाकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि