जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
संचारी रोग नियंत्रण एवं नियमित टीकाकरण को लेकर सारथी डेवलपमेंट फाउंडेशन कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट द्वारा सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित कर, शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ लईक अहमद अंसारी ने की। प्रशिक्षण के दौरान डीएमसी मनोज कुमार ने शिक्षकों को नियमित टीकाकरण एवं वास के बारे में संपूर्ण जानकारी दी,उन्होंने कहा कि छात्रों सहित अभिभावकों को जागरूक कर टीकाकरण में अहम रोल निभाए। टीकाकरण द्वारा 12 जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है,एमओ आईसी डॉ लईक अहमद अंसारी नें शिक्षकों से विद्यालयों में अभिभावक गोष्ठी कर, जल निकासी व मच्छरों से बचाव हेतु घरों के आसपास साफ सफाई मच्छर दानी का प्रयोग के बारे में बताया।बच्चों का शत प्रतिशत प्रतिरक्षण करवाने के बारे बताने व सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में बीपीएम विश्व नाथ प्रताप सिंह, एफएम शमशुल,बीएमसी कौशल किशोर,मोबिलाइजेशन मित्रा रासू देवी ,लालता, आशा देवी सहित शिक्षक राहुल रुहेला आदि मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर