July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यालय के प्रांगण में कमर भर पानी जान हथेली पर रखकर विद्यालय पहुंच रहे शिक्षक

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर के ग्राम हटवा गोपाल संविलियन विद्यालय मैं पानी का निकास न होने से विद्यालय के परिसर के साथ कमरे में भरा पानी घुटने भर पानी में घुसकर पहुंच रहे विद्यालय के शिक्षक। जबकि इस विद्यालय में 409 छात्र छात्राएं पंजीकृत है।विद्यालय जा रहे सहायक अध्यापक विनोद कुमार सिंह घुटने भर पानी को पारकर विद्यालय के परिसर में प्रवेश करते देखे गए। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पानी का निकास न होने से यह परेशानी बनी हुई है। प्रांगण में भारी जलभराव के कारण विद्यालय बच्चे नहीं आ रहे हैं।