Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपेयरिंग और मर्ज के विरोध में शिक्षकों ने भरी हुंकार

पेयरिंग और मर्ज के विरोध में शिक्षकों ने भरी हुंकार

बीआरसी से मुख्य चौराहे तक की नारेबाजी

भलुअन/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सैकड़ों की संख्य में बीआरसी पहुंचे शिक्षकों ने सरकार द्वारा स्कूलों के पेयरिंग, समायोजन और बिना मानक के सरप्लस किए गए शिक्षकों के विरोध में धरना दिया।
ब्लाक अध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व में ब्लाक के सभी शिक्षक लामबंद होकर नारेबाजी करते हुए बीआरसी परिसर से मुख्य मार्ग तक गए और सरकार की नीतियों पर विरोध प्रदर्शित किया। ब्लाक अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आरटीई एक्ट के विपरीत मनमाने तरीके से विद्यालयों को मर्ज कर रही है। जो गरीब छात्रों और अभिभावकों के हित में नहीं है, अतः तत्काल सरकार को इस आदेश को वापस लेना चाहिए। शिक्षक नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का मनमाना रवैया नहीं चलेगा। प्रियव्रत सिंह ने कहा कि अधिकारी मानक विहीन विद्यालयों को धड़ल्ले से मान्यता प्रदान कर रहे है, जिसका असर परिषदीय विद्यालयों पर पड़ रहा है। सभा को अजय यादव, अजय मणि, दिनेश सिंह, शिवानंद यादव, सुभाष यादव, युगेश तिवारी, संजय गुप्ता आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान चंद्रभूषण तिवारी, जयनाथ यादव, दिनेश कुमार, रामप्रवेश यादव, अभिनंदन सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments