July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन दिवसीय कार्यशाला में टीएलएम निर्माण सीख रहे शिक्षक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही बीआरसी सभागार में सोमवार से आयोजित, तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) निर्माण प्रशिक्षण व कार्यशाला का शुभारंभ, बीईओ अजय कुमार तिवारी ने किया।
कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने कहानी, चार्ट, मुखौटा, फ्लैश कार्ड, कठपुतली आदि आधारित टीएलएम का निर्माण, प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण किया गया। संदर्भदाता बालकृष्ण, उपेंद्र कुमार गुप्ता, मनोहर पटेल, प्रभुनाथ सिंह, दिनेश्वर गिरी व नवीन कुमार ने टीएलएम निर्माण का तरीका व छात्रों के समक्ष प्रदर्शन करने के बारे में बताया। एआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पाण्डेय, प्रणव प्रकाश गिरी, शिवशंकर तिवारी, विद्या सिंह आदि ने, इन टीएलएम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान गगन राय, चंदा यादव, चंद्रजीत यादव, अनीता, प्रेमलता, नेहा देवी, रवीश कुमार, मनीष कुमार, रविकांत पाण्डेय, रामकुमार सेठ, साधुशरण आदि प्रतिभागी शिक्षक मौजूद रहे।