September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिक्षक दिवस पर शिक्षको का किया गया सम्मान

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देश के शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (५ सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।
देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ ,, देवरिया स्थित पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कालेज़ न्यू कालोनी देवरिया में भी शिक्षक दिवस मनाते हुए शिक्षक सम्मान के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का मनमोहक प्रस्तुति किया गया और विद्यालय के प्राचार्य कंनक कांत मिश्रा एवं मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र उपाध्याय एवं प्रभुनाथ सिंह के द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया ।